लखनऊः सीएम योगी यूपी में लगातार प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कर रहे हैं। वरुण गांधी का टिकट कटने के बाद मंगलवार (2 अप्रैल) को सीएम पीलीभीत पहुंचे। मंच पर भाषण दे ही रहे थे, तभी सुरक्षा में पीछे खड़ा कमांडो बेहोश होकर गिर पड़ा। पास खड़े दूसरे कमांडो ने किसी तरह संभाला। उसे रिप्लेस कर दूसरे कमांडो को ड्यूटी पर लगाया गया।
पीलीभीत के बाद सीएम ने बदायूं पहुंचे। यहां उनके निशाने पर सपा रही। उन्होंने कहा-हमारे प्रत्याशी दुर्विजय से डरकर सपा के एक प्रत्याशी ,तो पहले ही भाग गए हैं, जबकि दूसरे भी भागने वाले हैं। उनका निशाना पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव और मौजूदा सपा प्रत्याशी शिवपाल यादव पर था।