बांदाः ब्लाक नरैनी के ग्राम पंचायत पुकारी में गौशाला का हाल काफी खराब है जहां एक ओर व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों द्वारा निर्देशित करने का कार्य किया जाता है वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदार पदाधिकारी अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आते। ग्राम पंचायत पुकारी की गौशाला में विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों ने पहुंचकर गौशाला का निरीक्षण किया गया।
गौशाला में प्रधान तथा एक दो कर्मचारी मौजूद रहे, वहीं एक गौवंश बीमार अवस्था में पाया गया तथा एक बछड़े की हालत काफी नाजुक दिखी जिसकी एक आंख कौवे नोचकर खा चुके थे। गौवंश की ये हालत देखकर समिति के पदाधिकारियों को काफी कष्ट हुआ। वहीं पानी भी साफ सुथरा नही पाया गया जिसमे अत्यधिक मात्रा में कोई ब्लीचिंग जैसा पदार्थ डाला गया था जिसमे कूड़ा कचरा भी था जोकि गौवंश के लिए हानिकारक हो सकता है। खाने के लिए केवल पुआल पाया गया जोकि गौवंश खा रहे थे लेकिन भूषा नाम मात्र का ही दिखा। गौशाला में किसी प्रकार की कोई हरियारी खिलाने हेतु नही पाई गई और न ही आवश्यक मात्रा में भूषा प्राप्त हुआ।
सचिव मौके पर मौजूद नही थे केवल प्रधान मौके पर मिले तथा दो कर्मचारी। समिति के पदाधिकारियों को व्यवस्थाएं संतोषजनक नहीं मिली जिसको लेकर जिलाध्यक्ष ने मांग की है कि जल्द से जल्द गौवंश हेतु व्यवस्थाएं मुहैया कराई जाए तथा संबंधित उदासीन पदाधिकारियों पर कार्यवाही की जाए।