शहाबगंज, चकिया, चंदौली। प्रकाश पर्व दीपावली के मद्देनजर रविवार को चहुंओर हर्ष व उल्लास का वातावरण रहा। शाम को जहां घर-आंगन दीयों की रोशनी से जमगग हो गए, वहीं घर-घर लक्ष्मी व गणेश की पूजा की गई।
घरों को रोशन करने व दीवापली की तैयारी में लोग सुबह से ही जुटे रहे। दीया, मोमबत्ती, पटाखा के साथ लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा, पोस्टर व पूजन सामग्री की जमकर खरीदारी हुई। इससे काफी दिनों बाद बाजार में रौनक देखने को मिली। नगर सहित ग्रामीण अंचलों में दीपावली की धूम रही।दीपों की रोशनी से नक्सल इलाका रविवार को जगमग हो गया था। भीषण महंगाई के बावजूद मिष्ठान भंडारों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही।
प्रतिष्ठानों सहित घरों की साफ सफाई युद्ध स्तर पर करके लोगों ने विधि विधान से पूजा अर्चन किया। मिट्टी के दीए समेत मोमबत्ती व विद्युत लताओं से सायं होते ही देवस्थान, प्रतिष्ठान व घर, मकान जगमग हो गए।बाजारों में भीड़ होने से के चलते पुलिस को यातायात व्यवस्था सुचारू करने में पसीने छूट गए। शहाबगंज थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग सुरक्षा की दृष्टि हेतु ने अपने हमराहियो के साथ कस्बा बाजारों में दिनभर गस्त करते नज़र आए बिजली आपूर्ति बेहतर होने से लोगों ने राहत की सांस ली।
रात्रि में लोगों ने दीपोत्सव पर्व पर जमकर आतिशबाजी की। साथ ही विविध व्यंजन का रसास्वादन किया। इलिया, शहाबगंज, सिकंदरपुर, सैदूपुर, उतरौंत, समेत विभिन्न् ग्रामीण इलाकों में दीपावली का पर्व परंपरागत ढंग से मनाया गया।