![Shaurya News India](backend/newsphotos/1723440772-1000255910.jpg)
रामनगर ( वाराणसी )विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण शास्त्री चौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा के पास लगा बिजली का खंबा किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है या यूं कह लीजिए किसी भी समय या खंबा गिर सकता है
और इसकी चपेट में आने से कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है सामने घाट से रामनगर आने का यही एक मार्ग है जिस रोज हजारों की संख्या में लोग चार पहिया दो पहिया अन्य वाहनों के अलावा पैदल आवागमन करते हैं
या बिजली का खंबा जिस पर ऊपर बड़ी लाइट लगी है नीचे से एकदम सड़ चुका है और जमीन छोड़ चुका है ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी विद्युत विभाग को नहीं होगी
लेकिन यह क्षतिग्रस्त खंबा रामनगर में विद्युत विभाग की लापरवाही का जीता जागता उदाहरण है यदि समय रहते इस खंबे को बदला नहीं गया तो भविष्य में किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता l