मीरजापुर 04 अगस्त 2025- जनपद में तहसील सदर व चुनार क्षेत्र में गंगा नदी में जल स्तर काफी बढ़ने के कारण जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार जनपद के नागरिको से करते हुए कहा किः-
ऽ कोई भी नागरिक गंगा नदी के किनारे व बाढ़ क्षेत्र, नाला, नाली व जल जमाव में प्रवेश न करें। यदि कहीं जल जमाव में फंसा हो तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दें, स्वंय जल में प्रवेश न करें।
ऽ यदि किसी का जर्जर हो तो वह नजदीकी राहत शिविर में शिफ्ट हो जाए ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सकें।
ऽ राहत शिविरों में जिला प्रशासन द्वारा रहने, भोजन, नाश्ता, चाय सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।
ऽ आश्रय स्थलों में महिला व पुरूष के लिए अलग-अलग रहने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा किया गया हैं।
ऽ राहत शिविरों में पेट्रोमैक्स, जनरेटर, मेडिकल कैम्प आदि की समुचित व्यवस्था की गई हैं।
ऽ किसी भी नाविक के द्वारा नाव में क्षमता से अधिक व्यक्तियों को न बैठाया जाए।
ऽ बाढ़ राहत शिविरों में निवास करे व्यक्तियों के लिए सोने हेतु साफ गद्दे, शुद्ध पेयजल आदि का प्रबंध किया गया हैं।
जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि किसी भी आपदा की स्थिति में जिला मुख्यालय, तहसील कंट्रोल रूम नम्बर पर सूचित करें, जिला प्रशासन के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सहायता प्रदान की जाएगी।