आगामी 5 सितम्बर को होने वाले बारावफात त्यौहार की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के साथ मुकेरी बाजार पहुंचकर निरीक्षण किया।
उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जुलूस केवल निर्धारित मार्ग से ही निकले और संबंधित अधिकारी मौके पर रहकर व्यवस्था सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण में त्यौहार संपन्न कराना प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।