![Shaurya News India](backend/newsphotos/1706787905-whatsapp_image_2024-02-01_at_5.11.45_pm.jpg)
अम्बेडकर नगर तहसील टांण्डा क्षेत्र ग्राम पंचायत कोड़रा में हो रहा खड़ंजा निर्माण की जानकारी KC सिंह ने बताया वह खड़ंजा निर्माण विकासखंड से नहीं हो रहा है विधायक निधि से हो रहा है
विधायक निधि से हो रहे खड़ंजे निर्माण में पीले ईट से कराया जा रहा है ठेकेदार सरकारी धन को बंदर बांट कर रहा है कोहरा का फायदा उठाकर खड़ंजे का घटिया निर्माण कर रहे हैं ग्रामीणों द्वारा पूछा गया
तो उन्होंने बताया एकदम घटिया क्वालिटी का है ठेकेदार दबंगई के बल पर मनमानी तरीके से घटिया निर्माण करवा रहा है जिलाधिकारी अविनाश सिंह भले ही लाख कोशिश कर रहे हो की विकास धरातल पर सही उतारे लेकिन ठेकेदार जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं
ग्राम पंचायत कोड़रा अभी तक किसी जिम्मेदार अधिकारी की नजर नहीं पड़ी कहीं ऐसा तो नहीं विधायक के मिली भगत से ठेकेदार घटिया खड़ंजे का निर्माण करवा रहा है यह जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है।
अधीनस्थ अधिकारियों की वजह से जिला अधिकारी अविनाश सिंह की छवि खराब हो रही है । जिलाधिकारी अविनाश सिंह की कार्यों को लेकर जितना ही जनता सराहना की कर रही थी ।
अब जनता के मन से हटतख दिख रहा है अब देखना यह होगा की जिम्मेदार अधिकारी उसे घटिया निर्माण में क्या कार्रवाई करते हैं या फिर दबंगई के बल पर सरकार के रुपए का बंदर बांट करेंगे।
रिपोर्ट रोशनी