
तहसील मुख्यालय के समीप नाला गंदगी के अंबार से पटा
सकलडीहा, तहसील मुख्यालय पर बीते तीन माह से गंदानाला
कूड़ा करकट के अंबार से पटा पड़ा हुआ है। जिसके कारण
दुकानदार से लेकर तहसीलवासी संक्रामक रोग व मच्छरों के
प्रकोप से परेशान है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी
अनजान बने हुए है। तहसील वासियों ने साफ सफाई की मांग किया है।
सीओ कार्यालय से तहसील मुख्यालय तक नाला का निर्माण हुआ
है। साफ सफाई के अभाव में जगह जगह कूड़ा करकट का
अंबार लगा हुआ है। तहसील के पास दुकानदारों का गिलास और
पत्तल से पटा है। जिसके कारण तहसील के आसपास संक्रामक
रोग फैलने का डर सताने लगा है। सुबह शाम मच्छरों का प्रकोप
से लोग परेशान है। तहसील निवासी पवन मोदनवाल, अखिलेश
यादव टेंगरी, संदीप यादव, जवाहिर आदि ग्रामीणों ने पंचायत
विभाग के अधिकारियों से साफ सफाई की मांग उठाया है।
एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि ब्लॉक के माध्यम से शीध्र ही
स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई कराया जायेगा।
रिपोर्ट अलीम हाशमी