आगराः यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने संजय पैलेस स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा पर अपनी पांच मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. आपको बतादे बैंक के पदाधिकारियों के द्वारा बैंक कर्मियों के हो रहे शोषण एवं बैंक कर्मियों की पांच मांग जो कि काफी समय से लंबित हैं जिसमें मुख्य मागं बैंकिंग कार्य दिवस सप्ताह में 5 दिन किया जाए एवं पुरानी पेंशन नीति बहाल की जाए.
तीन अन्य मांगे बताई और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा 24 जनवरी को बैंक कर्मियों की एक मुख्य मीटिंग है. सरकार के अधिकारियों के साथ अगर मीटिंग मैं मांगे नहीं मानी जाती है तो पूरे देश में बैंक कर्मचारी 30 और 31 जनवरी को हड़ताल करेंगे और आगे की रणनीति भी तय की जाएगी. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के पदाधिकारियों ने यह साफ कर दिया कि यदि मांगें न मानी गई तो यह आंदोलन आगे भी जारी रह सकता है.
रिपोर्ट- आरती यादव