Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को अलौकिक बनाना है। इस दौरान अयोध्या को स्वच्छता, सुरक्षा व सेवाभाव का मानक बनाना होगा। हर वीवीआईपी के साथ एक लाइजनिंग अफसर की तैनाती की जाए। वीवीआईपी से संवाद के लिए कॉल सेंटर 24 घंटे सक्रिय रहें। अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये आगामी छह माह की कार्ययोजना बनाई जाए। एक फरवरी को प्रदेश सरकार के सभी मंत्री एक साथ रामलला का दर्शन-पूजन कर पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे।


सीएम योगी शुक्रवार को तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अयोध्या की सुरक्षा के लिए प्रदेश के साथ केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां मौजूद हैं। ऐसे में अस्थायी पुलिस लाइन बनाया जाए। यहां इन एजेंसियों के अफसरों व कर्मियों के रहने व खाने के प्रबंध होने चाहिए। हर प्रकार के वाह्य और आंतरिक सुरक्षा की आशंकाओं के दृष्टिगत कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जाएं। रेड व यलो जोन में पेट्रोलिंग बढ़ाएं।

रिपोर्ट- रोशनी

इस खबर को शेयर करें: