चन्दौली धानापुर:* क़स्बा स्थित शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी नि:शुल्क टैबलेट स्मार्टफ़ोन योजना के अन्तर्गत युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए वर्ष 2023 में एम.ए. उत्तीर्ण एवं अध्ययनरत एम.ए. चतुर्थ सेमेस्टर के कुल 140 छात्र- छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए | प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सुभाष राम ने अपने हाथों से छात्रों को टैबलेट देकर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया |
टेबलेट पाने वाले छात्रों के चेहरे खिल गए | प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं से कहा कि सीखने के साधन के रूप में टैबलेट एक बेहतरीन उपकरण है जिसका सदुपयोग कर उनको भविष्य उज्ज्वल बनाने में काफी मदद मिलेगी | इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. संदीप कुमार यादव ने कहा कि सरकार द्वारा नि:शुल्क टैबलेट वितरण योजना का मकसद है
कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को अच्छी क्वालिटी की शिक्षा ऑनलाइन प्राप्त करने में सुगमता हो तथा नौकरी ढूंढने में आसानी हो | इस अवसर पर प्रवेश कुमार सिंह,लल्लन भारती,डॉ. प्रशांत मिश्रा,सेचन राम,आदित्य सिंह,नन्दलाल,नीरज प्रसाद आदि उपस्थित रहें | टैबलेट वितरण कार्यक्रम का संचालन डॉ. नौशाद अहमद ने किया !!
रिपोर्ट अलीम हाशमी