Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली : शहाबगंज,सेमरा। मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आर.के नेत्रालय महमूरगंज द्वारा सेमरा बगीचे में लगातार आयोजित होने वाले निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में कुल 232 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। शिविर का शुरुवात महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के तेल चित्र पर माल्यार्पण किया गया। शिविर में एक्सिडेंट में अपना पैर गवां चुके गरीब परिवार को संगठन की ओर से की गई आर्थिक सहायता प्रदान किया गया कार्यक्रम में उपस्थित मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने उद्घोष करते हुवे कहा परोपकार का अर्थ होता है दूसरों का अच्छा करना। परोपकार का अर्थ होता है दूसरों की सहयता करना। परोपकार की भावना मानव को इंसान से फरिश्ता बना देती है। परोपकार के समान कोई धर्म नहीं है,परोपकार ऐसा कृत्य है जिसके द्वारा शत्रु भी मित्र बन जाता है। वहीं शिविर में पधारे ग्राम प्रधान लालपुर सोनू द्विवेदी ने कहा कि मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के लोगों का सेवा भाव देखकर मन आह्लादित हो गया। कार्यक्रम में अपनी गीतों से जाने माने कलाकार आफताब अली कैमूरी ने अपने गीतों के माध्यम से समां बांधा तो वहीं शानदार बिरहा गायक चन्दन यादव ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी।उभरते हुए कलाकार सावन विश्वकर्मा ने लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेन्द्र द्विवेदी उर्फ सोनू ने किया तो वही संचालन सुबाष विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय शैक्षिक संगठन की अध्यक्ष रीता पाण्डेय,राजेश सिंह,रिंकू विश्वकर्मा,प्रेम सिंह,कन्हैया मास्टर साहब,नेपाली सिंह,सत्यानंद रस्तोगी,पं.रामबोला तिवारी,गब्बर विश्वकर्मा,अजय सिंह, सुमंत कुमार मौर्य,आयुष, दिलीप गुप्ता, चन्द्रशेखर शाहनी, मो तसलीम, नन्दलाल प्रजापति, रामकुमार बाबा,राजेश विश्वकर्मा 'राजू' सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

 

 

रिपोर्ट मो तस्लीम 

इस खबर को शेयर करें: