Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

रामपुर के खजुरिया थाने में एसओ की आंख में मिर्च डालकर डंडे से पिटाई करने की आरोपी महिला सिपाही का वीडियो सामने आया है। इसमें महिला सिपाही आरजू ने एसओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है-खाकी की आड़ में काले भेड़िए छिपे हैं। धमकी देते हैं कि हम कुछ भी कर सकते हैं। रात को पैर दबाने की कहते हैं।

 


थाने में पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट का यह मामला मंगलवार का है। थाने में तैनात दूसरी महिला सिपाही अमृता भूषण 23 मई को आरजू स्कूटी मांगकर ले गई थी। रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई।

 


बताया जा रहा है कि आरजू ने साथी अमृता से नई स्कूटी दिलाने को कहा। इसे लेकर उन दोनों में विवाद हो गया। आरजू ने एसओ से अमृता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कहा। एसओ ने मना किया लेकिन आरजू तैयार नहीं हुई। मंगलवार दोपहर 11 बजे आरजू एसओ ऑफिस में हाथ में मिर्च पाउडर और लाठी लेकर पहुंची।

 

एसओ की आंख में मिर्च डाली, डंडा भी मारा

 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब महिला सिपाही आरजू पहुंची तो उस वक्त एसओ राजीव कुमार मीटिंग में थे। आरजू एफआईआर दर्ज करने पर अड़ गई। एसओ ने बाद में बात करने के लिए कहा तो वह आपा खो बैठी। एसओ की आंख में मिर्च पाउडर डाल दिया।

 

उन्होंने रोकने की कोशिश की तो हाथ में डंडा मार दिया। थाने में मारपीट से वहां हंगामा बढ़ गया। एसओ से मारपीट के बाद गुस्साई कांस्टेबल को अन्य पुलिसकर्मियों ने एक कमरे में बंद कर दिया।

 

 

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

इस खबर को शेयर करें: