Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

गोपीगंज नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में भैया दूज का पर्व आस्था और विश्वास के साथ परंपरा गत ढंग से मनाया गया बहनो ने भाई दिर्घायु जीवन की कामना करते हुए दर्शन पूजन किया और सुरक्षा कवच के रुप में कलाई मे रक्षा सूत्र बाधा और टीका लगायाl प्राचीन दुर्गा मंदिर सहित कुछ स्थानों पर विधि विधान पूर्वक सामूहिक पूजन किया गयाl
प्रकाश पर्व दीपावली के साथ ही शुरु पर्व के दौरान गोवर्धन पूजन के उपरांत रविवार को भैया दूइज का पर्व मनाया गयाl

भाई को यम द्वितीया भी कहते है इस दिन बहने भाई को तिलक लगाकर उन्हें लम्बी उम्र की कामना करती है lकार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितीया को यह पर्व मनाया जाता हैl पूजा का थाल सजा कर बहनें शुभ मुहूर्त में पूजन अर्चन कर भाइयों के दिर्घायु जीवन की कामना के साथ तिलक लगाकर रक्षा कवच बाधाl

 

अधिकाशत:बहनो ने जहा घरों में ही पर्व मनाया वही प्राचीन दुर्गा मंदिर मे सामूहिक रुप से पर्व मनाया गयाl स्नान ध्यान कर भाइयों के कुशल मंगल की कामना करते हुए मंदिर पहुची बहनो ने जगत जननी मां दुर्गा का दर्शन पूजन कियाlदर्शन पूजन के उपरांत सामूहिक रुप से विधि विधान पूर्वक पूजन दिर्घायु जीवन की कामना कीl

 

रिपोर्ट जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: