![Shaurya News India](backend/newsphotos/1718701874-whatsapp_image_2024-06-18_at_12.23.13_pm.jpg)
डीडीयू नगर।जिले में ईद-उल- अजहा (बकरीद) का त्योहार सोमवार को अकीदत के साथ मनाया गया। सुबह जामा मस्जिद सहित अन्य मस्जिदोंं और ईदगाहों में पूरी अकीदत के साथ नमाज पढ़ी गई।
इस दौरान परिवार के साथ देश और दूनिया में अमन चैन की दुआ मांगी गई। इसके बाद एक दूसरे के गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी गई। बाद में जानवरों की कुर्बानी दी गई। इस दौरान जगह जगह मेला लगा रहा।
मुस्लिम समुदाय के लोग नए वस्त्र पहनकर सुबह से ही विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों के पास एकत्र होने लगे। नियत समय पर लोगों ने नमाज पढ़ी और गले मिलकर एक दूसरे को पर्व की बधाई दी।
नगर के जामा मस्जिद सहित अलीनगर स्थित जामा मस्जिद, ईदगाह शाहकुटी, इस्लामपुर ईदगाह, कसाब महाल स्थित मीनारा मस्जिद, इस्लामपुर स्थित मस्जिद, दुलहीपुर स्थित मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों ओर ईदगाहों में भी नमाज अदा की गई।
इसके बाद मुस्लिम बंधुओं ने जानवरों की कुर्बानी दी। लोगों ने प्रसाद स्वरूप जानवरों के गोश्त गरीबों में बांटे। प्रशासन की ओर से इस अवसर पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी।
पड़ाव, दुलहीपुर, नियामताबाद, संवाददाता के अनुसार इलाके में शांति पूर्वक ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई।
रिपोर्ट चंचल सिंह