Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल कोईराजपुर में देश का ७४वाँ गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि मुकुंद जी सह सरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ध्वजारोहण किया और अपने उद्बोधन में उन्होंने, अपने भारत देश के नामकरण के बहुआयामी  स्वरूप पर प्रकाश डाला. इसी क्रम में  सांस्कृतिक विरासत की व्याख्या करते हुए, उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए.

  विविध कार्यक्रमों जैसे- नृत्य, गायन इत्यादि की भूरी-भूरी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत और विशेष रूप से काशी के लिए महत्वपूर्ण है ,क्योंकि आज गणतंत्र दिवस के साथ - साथ सरस्वती पूजा एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस भी है. विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने महान राष्ट्र की गरिमा पुनः प्राप्त करने की दिशा में कार्य करने हेतु प्रेरित किया.

इस खबर को शेयर करें: