Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौलीः आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रेलवे पर 18 से 23 जुलाई, 2022 तक मनाये जा रहे आइकॉनिक सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. इसी क्रम में "आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन" अभियान के चौथे दिन आज पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों में देश भक्ति से ओत-प्रोत कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

भारत स्काउट एवं गाइड्स ईस्ट सेंट्रल रेलवे जिला संघ, दानापुर द्वारा पटना स्टेशन से सुबह एक प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए देशभक्ति पूर्ण नारों के साथ आमजन में देश प्रेम की भावना का प्रसार किया गया. आज पटना जंक्शन पर प्लांटेशन भी किया गया. इसी तरह प्लांट डिपो / पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में भी प्रभात फेरी और रन फ़ॉर यूनिटी तथा धनबाद मंडल में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.

इसी क्रम में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल की सांस्कृतिक मंडली द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए तथा मंडल की स्काउट एंड गाइड टीम के माइम कलाकारों द्वारा विभिन्न ऐतिहासिक घटनाओं का चित्रण किया गया. इस दौरान रेलकर्मी, यात्री व आमजन उपस्थित रहें.

 

इस खबर को शेयर करें: