
गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर हुआ है। पोते ने ही दादा, उनके बड़े भाई और दादी की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। पोते ने पहले भैंस पर फावड़े से हमला किया। दादा ने मना किया, तो वह भड़क गया।
उसने दादा पर फावड़े से वार कर दिए। चीख-पुकार सुनकर दादी और बड़े दादा पहुंचे। आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया। जान बचाने के लिए वे खेत की तरफ भागे, तो उसने दौड़ाकर मार डाला। फिर शवों को एक जगह इकट्ठा कर बगल में बैठा रहा।
गांववालों की सूचना पर पुलिस पहुंची और आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। पूरी घटना सुबह 6 बजे झंगहा थाना क्षेत्र में हुई।