Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली धानापुर ।क्षेत्र के शारीरिक शिक्षा एवम योग विभाग में पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने वाले भारतीय दल के लिए सुभकमना संदेश समारोह आयोजित किया गया शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डा नौशाद अहमद द्वारा आयोजित समारोह में जो भारत के खिलाड़ी ओलंपिक प्रतियोगिता में भाग लेने गए है जो 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक पेरिस में खेलो का महाकुंभ आओजित होना है

जिसमे भारतीय दल 117  सदस्यों के साथ भाग ले रही है जिसमे भारतीय खिलाड़ी एक जुट होकर वैश्विक मंच पर भारत का तिरंगा लहराकर भारत को गौरावंतित होने का मौका दे इस समारोह में प्राचार्य महोदय  प्रो डा सुभाष राम अपने संबोधन में कहा की भारत को बैडमिंटन ,तीरंदाजी,जैवलिन, शूटिंग में ज्यादा पदक की उम्मीद है

शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डा नौशाद अहमद ने कहा की भारतीय हॉकी टीम के फिटनेस ट्रेनर रह चुके उन्होंने अपने समोबधन में कहा भारतीय हॉकी टीम बहुत ही टेक्निकल साउंड है  बहुत उम्मीद है जिसमे ,मनप्रीत सिंह,अमित रोहिदास,ललित उपाध्याय के साथ डा नौशाद काम कर चुके है इस लिए हॉकी टीम में मेडल की संभावना है

इस अवसर पर प्रो ध्रुव भूषण सिंह , डा संदीप कुमार यादव, श्रीमती पूनम निर्मल, डा प्रवेश कुमार सिंह, डा दिनेश कुमार सिंह, उपस्थित थे इस समारोह महाविद्यालय के वी डिंपल,स्वेता,नेहा,काजल,संध्या,नेहा कनौजिया,ज्योति,प्रियंका,निधि,

शशी,विकाश,अता,दीपाली,मुकेश,रवि,आकाश, आयुषी समस्त शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।ये जानकारी शारीरिक शिक्षा विभाग नौशाद अहमद ने दी है।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: