Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा, अधीक्षण अभियंता की ओर से ट्रांसफार्मर की बढ़ी क्षमता और केबलिंग कार्य का गुरूवार को सकलडीहा में निरीक्षण किया जायेगा। इसको लेकर बुधवार को विद्युत कर्मियों ने कस्बा में विभिन्न मार्ग पर लटकती तार और ट्रांसफार्मरों को दुरूस्थ किया। इस दौरान घंटों आपूर्ति बाधित रहा। अधिकारी के निरीक्षण को लेकर विद्युत कर्मियों में खलबली मची हुई है।

शासन की ओर से तहसील और गांवों में निर्वाध बिजली आपूर्ति देने की कवायद किया जा रहा है। जिसको लेकर बिजली की लटकती हाईटेंशन तार को बदलकर केबिल तार लगाया जा रहा है। इसके साथ ही ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि भी किया जा रहा है।

जिसकी निगरीरी विभागीय उच्चाधिकारियों की ओर से किया जा रहा है। गुरूवार को विभागीय अधिकारियों की ओर से निरीक्षण किया जाना है। जिसे लेकर बुधवार को दोपहर से शाम छ:बजे तक विद्युत ठप रहा।

इस दौरान विद्युत कर्मियों ने तहसील मार्ग पर लटकती हुई तारों को दुरूस्थ किया। इसके अलावा सकलडीहा कस्बा, नागेपुर,टिमिलपुर,सिरोहुपुर आदि गांवों में तार को केबलिंग से जोड़ा।

इसके साथ ही ट्रांसफार्मर पर अनावश्यक रूप से लटकते हुए तारों केा दुरूस्थ कराया गया। इस बाबत अवर अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति को लेकर जर्जर तारों को हटाया गया।

रिपोर्ट अलीम हाशमी 

इस खबर को शेयर करें: