आगराः किरण देवी एक वृद्ध महिला है थाना मलपुरा मिर्जापुर निवासी उसकी जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है. हर जगह पुलिस प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद भी नहीं हो रही कोई कार्रवाई. मलपुरा पुलिस पीड़िता की कोई बात सुनने को तैयार नहीं उल्टा ही पीड़ता पर मुकदमा लगाने की दे रही है धमकी जो कोई खेत पर आएगा उसे मुकदमा लगाकर जेल भेज दिया जाएगा. पीड़ित परिवार डरा हुआ है लग रहा है पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार देखना यह है पुलिस प्रशासन क्या गरीब परिवार को जमीन दिला पाएगा या माफिया के साथ देता रहेगा।
रिपोर्ट- आरती यादव