अहरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सरिया निवासी नंदलाल पुत्र
चौथी उम्र 55 वर्ष सरिया निवासी गांव गाय चराने गए थे
जरगो जलाशय के समिप नंदलाल यादव किसान चरवाहे
की धूप से हुई मौत रात्रि में स्थानीय लोगों ने बताया कि
शव को कुछ जंगली जानवर भी नोच चुके हैं प्राप्त
जानकारी ग्राम प्रधान निरंजन यादव द्वारा मिली सूचना
पर प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर अत्यंत परिक्षण हेतु
भेज दिया है मामला कल दोपहर का बताया जा रहा है ।।