सकलडीहा, सावन के दूसरे सोमवार को चतुर्भुजपुर स्थित स्वंय भू कालेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही दर्शन पूजन करने वालों ा भीड़ उमड़ पड़ा था। सुरक्षा को लेकर एसडीएम कुंदन राज कपूर और सीओ रघुराज पुलिस फोर्स के साथ मंदिर क्षेत्र में चक्रमण करते रहे। ग्रामीणों के अनुसार चतुर्भुजपुर स्थित स्वंय भू कॉलेश्वर नाथ मंदिर का इतिहास करीब साढ़े चार सौ साल पुराना है। यह मंदिर काशी विश्वनाथ मंदिर से पूर्व का है। मान्यता है कि यहां पर दर्शन पूजन करने वालों की सभी मूरादे पूरी होती है।
सावन माह में महामृत्युंजय जाप और अंखड पूजन करने वालों की अकाल मृत्यु भी टल जाता है। सावन माह के दूसरे सोमवार को दर्शन पूजन के लिये सुबह से भी भक्तों का भीड़ जुटने लगा था।मंदिर के अंदर और बाहर दर्शनार्थियों के लिये बैरियर से लेकर रबर पैड और शीतल जल की व्यवस्था किया गया है। मंदिर के पीआरओ पीयूष तिवारी ने बताया कि मंदिर का इतिहास काशी विश्वनाथ मंदिर से भी पुराना है। मंदिर पर दर्शन पूजन के लिये समस्त व्यवस्था किया गया है। इस मौके पर एसडीएम कुंदन राज कपूर,सीओ रघुराज, प्रभारी निरीक्षक अतुल प्रजापति,राणा यादव,संदीप पांडेय,पीयूष तिवारी,प्रधान संतोष यादव,अरविंद यादव, पुनवासी,पुजारी राजेश पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी