आदमपुर थाना क्षेत्र मे व्याप्त चर्चा कें अनुसार शुक्रवार की सायःकाल क़ुछ आटो चालक शराब कें नशे मे धूत होकर आटो लेकर नमोः घाट पर सीएन जी पम्प पे खड़ा कर कें गाली गलौज हल्ला कर रहे थे इस दौरान आदमपुर थाने मे तैनात एक दरोगा सादे ड्रेस मे उनके पास पहुंच उनको समझाने लगा तो वहाँ मौजूद चार पांच ड्राइवर उससे कहाँ सूनी करते उलझ गये मारपीट करने लगे इस दौरान आदमपुर पुलिस को जब जानकारी मिली तो आनन फ़ानन मे वहाँ पहुचे
मगर वे भाग निकले वही दूसरी तरफ शनिवार की प्रातः एक व्यक्ति 35वर्ष गंभीर रूप से घायल अवस्था मे भैशासूर घाट पड़ा था जिसपर आदमपुर पुलिस उसे लेकर मण्डलीय हॉस्पिटल आई डॉक्टरो ने भर्ती कर इलाज शुरू किया इस दौरान उसके पास से मिले अधार कार्ड मोबाईल से उसकी सिनाख्त हुई उसके परिजनों को फोन कर बुलाया गया बताया जाता हैं तन्मय बनर्जी 36 वर्ष निवासी पश्चिम बंगाल का रहने वाला हैं यह अपने परिवार संग काशी घूमने आया था
परिवार कें लोग दशासुमेध ठहरे हैं यह कल रात को यह वहाँ से निकल कर भैशासूर घाट पहुंच गया और घाट पर क़ुछ लोगो से वाद विवाद हो गया जिसपर उसको मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया वही चौकी इंचार्ज आदमपुर ने बताया कि इसको घाट कें पास रहने वाले क़ुछ लोगो ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिनकी पहचान हो गईं जिसकी खोजा जा रहा हैं वही इसकी नाजुक हालत को देखते हुए बी एच यू रेफर कर दिया गया हैं
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1723967967-1303283065.jpeg)