Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बाँदा- न्यायाधीश महोदय श्री गुनेन्द्र प्रकाश अपर जिला जज गैंगस्टर एक्ट और श्री मती पल्लवी प्रकाश अपर जिला जज त्वरित प्रथम जनपद न्यायालय बाँदा का स्थानातरण जनपद न्यायालय रायबरेली होने पर जनपद न्यायालय बाँदा मे भव्य रूप से विदाई समारोह किया गया जिसमे न्यायालय के समस्त कर्मचारियों,

न्यायायिक अधिकारियों, कोर्ट के पेशकार, स्टेनो, समस्त बाबू और समस्त शासकीय अधिवक्ता और विशेष लोक अभियोजको द्वारा भावभीनी विदाई दी गई ! विशेष लोक अभियोजक सौरभ सिंह गैंगस्टर एक्ट ने बताया कि न्यायाधीश महोदय का कार्यकाल बड़ा ही सराहनीय और बहुत ही उत्तम रहा गुनेंद्र प्रकाश जी बहुत ही खुशदिल और निराले अंदाज़ के लिए जाने जाते है न्यायाधीश महोदय कि कार्यशैली  बहुत ही अलग और प्रभावित करने वाली रही है इनके द्वारा बहुत से महत्वपूर्ण और कड़े फैसले दिये किन्तु कभी भी किसी के साथ अन्याय नही किया सबको न्याय ही मिला ! हमेशा अपनी साफ सुथरी छवि के लिए जाने जाते है! न्यायाधीश महोदय का कार्यकाल  बहुत ही सराहनीय और बहुत ही कुशल रहा !

न्यायालय का कोई भी अधिवक्ता और जनता का कोई भी व्यक्ति नही होगा जो उनके सरल, विनम्र और सदैव सबकी मदद करने कि भावना रखने वाले,सबके हितो को ध्यान मे रख कर फैसले और अपने विनम्र स्वभाव और कुशल व्यहार से परचित ना हो ! पूरा न्यायालय परिसर और समस्त स्टाप उनके जाने से बहुत दुखी है ! कल बड़े ही धूमधाम से न्यायाधीश महोदय का विदाई समारोह किया है और भावभीनी विदाई दी गई !!!!!

  एडीजे पंचम विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट और अपर जिला जज त्वरित प्रथम बाँदा कि विदाई हुई है 
सौरभ सिंह 
विशेष लोक अभियोजक (शासकीय अधिवक्ता)
गैंगस्टर एक्ट 
जनपद न्यायालय बांदा 

रिपोर्ट सुनील यादव 

इस खबर को शेयर करें: