वाराणसी - सामाजिक संगठन श्रमजीवी अंजुमन केश कला समिति के द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित कर दिया आपसी प्रेम, सौहार्द व भाईचारे का संदेश।
धांगड वीर हनुमान मंदिर मोहन सराय राजा तालाब वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे महापदमनंद वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन MWO के प्रांतीय अध्यक्ष घनश्याम शर्मा लोगों को होली की बधाई देते हुए कहा कि आपसी खींचतान के चलते कमजोर हुआ नाई, नंद, सेन, सविता समाज के सभी लोगों को अब मिलकर एक मंच पर आकर अपने संख्या बल को दिखाने की जरूरत है जिससे आने वाले समय में शासन प्रशासन के लोग आपकी शक्ति को जान सके पहचान सके ताकि सभी प्रतिनिधियों एवं नेताओं द्वारा आने वाले विकास कार्यों में आपकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सैलून एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष विजय प्रताप सविता ने सभी लोगों को अपने व्यवसाय पर ध्यान देते हुए ज्यादा से ज्यादा मूल्य लेने के साथ आपसी एकता व भाईचारे का संदेश दिया। विशिष्ट अतिथि रहे भारतीय नाई कल्याण विकास सेवा समिति के मुख्य सचिव शैलेंद्र शर्मा नंदवंशी ने अपनी बातों को रखते हुए रक्तदान क्षेत्र में चल रहे मजबूत संघर्ष में सभी लोगों को साथ आने के लिए अपील किया और हर प्रकार के संघर्षों में साथ देने का आश्वासन दिया। NSCT जिला संयोजक वाराणसी जयप्रकाश शर्मा ने नंदवंशी सेल्फ केयर टीम के उद्देश्यों और आज समाज को उसकी आवश्यकता पर मजबूती से प्रकाश डाला।
वक्ताओं में नंद वैवाहिक संघ वाराणसी श्री आलोक शास्त्री, एडवोकेट रवी शंकर शर्मा जी मंडल अध्यक्ष AIMCEA मिर्जापुर, एडवोकेट सिद्धनाथ शर्मा जी, भारतीय नाई कल्याण विकास सेवा समिति जनपद वाराणसी आशीष शर्मा, मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट जिला अध्यक्ष वाराणसी अमर शर्मा उर्फ कप्तान, हरीलाल विश्वकर्मा जी, राजेश शर्मा बीडीसी, लल्लन शर्मा जी, आदि लोगों ने समाज को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में प्रबंधक दिनेश शर्मा जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री रोशन लाल शर्मा जी, उपाध्यक्ष गणेश ठाकुर जी, कोषाध्यक्ष विजय शर्मा जी, महामंत्री मोहम्मद फैज साहब जी, महासचिव श्री भरत शर्मा जी, पिंटू शर्मा जी, महेंद्र शर्मा जी, उदय शर्मा जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में मजबूती से लगे रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर शिव कुमार शर्मा जी जिला अध्यक्ष श्रमजीवी अंजुमन केश कला समिति वाराणसी ने किया और संचालन संगठन के महासचिव श्री भरत शर्मा ने किया।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रोशन लाल शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा संगठन हमेशा समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए संघर्ष करता रहेगा।
रिपोर्टर, सुरेश कुमार शर्मा

