Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


बीएचयू रिसर्च स्कालर व गोल्ड मेडलिस्ट सतीश कुमार पटेल ने भारत रत्न महामना मदन मोहनमालवीय जी का सर्वाधिक फोटो  से बना कोलाज आईआईटी बीएचयू के श्रीनिवास देशपांडे लाइब्रेरी मे लगाई गयी। इस कोलाज की खास बात यह है की इसमें 1630 फोटो का युज हुआ है। जो सिर्फ बीएचयू की है जिनमे कुछ फोटो को सतीश पटेल ने खुद खिचे व इंटरनेट से लिय है। जिनको बनाने मे 12 दिन लग गये। इस कोलाज पोट्रेट को लेब्रेरिय के उप पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. नवीन उपाध्याय को सौपे। उन्होंने बताया की यह फोटो कोलाज हमारे लेब्रेरिय मे  चार चाँद लगा है।

रिपोर्ट धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: