वाराणसी: इन दिनों काफी तेजी से चल रहे कार्यों के चलते जगमग हुआ अखरी बाई पास कई दिन से चल रहा स्ट्रीट लाइट का कार्य जिसमें एनएच 2 पर स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य तेजी से चल रहा जो की अभी टोल प्लाजा डाफी से चलकर अखरी होते हुए लठिया तक पहुंचा है जिसमें की कार्य अभी प्रगति पर है ।
आखिर क्या फ़ायदा है स्ट्रीट लाइट का आइए जानें
1.स्ट्रीटलाइटिंग दृश्यता में सुधार करके रात के समय दुर्घटनाओं को कम करने में मदद करती है।
2.पैदल यात्रियों की दुर्घटनाओं को लगभग 50% तक कम कर सकता है।
3.नेविगेशन में सहायता करने में मदद मिल सकती है.
स्ट्रीट लाइटिंग लोगों को सुरक्षित महसूस करने में मदद करती है और अपराध को कम करने में मदद करती जिससे की स्ट्रीट लाइट की आवश्यकता होती है.
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी