Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

    
चहनियाँl  चंदौली   क्षेत्र के सैफपुर गांव का मुख्य मार्ग से सम्पर्क पूरी तरह टूट गया है । पिछले  बाढ़ मे गांव जाने के लिए वर्षो पूर्व बिधायक निधि से बना सीसी रोड 15 दिन पहले लगभग 30 मीटर बह जाने से सैफपुर गांव का सम्पर्क अन्य गांव, ब्लाक मुख्यालय और जिला मुख्यालय से टूट गया। ग्रामीणों द्वारा सूचना केकिया प्रदर्शन किया।

 


  पिछले दिनों गंगा मे आई बाढ़ से सैफपुर गांव को चारो तरफ से अपने आगोश मे ले लिया था ।  अत्यधिक बहाव के कारण रामगढ़, नादी निधौरा वाया सैफपुर,हिंगुतरगढ़ बूढ़ेपुर मार्ग से सैफपुर गांव को जोड़ने के लिए वर्षो पूर्व बिधायक निधि से बना सीसी रोड लगभग 25 मीटर गंगा के पानी मे बह गया। गांव मे आने जाने का यह मुख्य मार्ग है।जिससे गांव मे निवास कर रहे लोगो को आने जाने मे काफ़ी दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा ।

 

 

कई बार ग्रामीणों द्वारा सड़क मरम्मत के लिए जिलापंचायत सदस्य, क्षेत्रीय बिधायक, ग्राम प्रधान से गुहार लगाई लेकिन अभी तक सड़क मरम्मत के लिए कोई जनप्रतिनिधि अभी आगे नहीं आया। नाराज ग्रामीणों ने टूटे सड़क के सामने प्रदर्शन करते हुए कहा कि गांव के लोग घर मे ही कैद होकर रह गये है । लोगो को खेतों में पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है ।  समय रहते सड़क की. मरम्मत नहीं हुई तो जिला मुख्यालय पर सड़क के लिए आंदोलन को बाध्य होंगे ।

 

 प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से विवेकानंद सिंह, अमित कुमार सिंह, कौशल सिंह, भईया लाल,अजीत कुमार सिंह, मिथिलेश यादव, लुल्लु यादव, मनोज सिंह, कन्हैया राम, राजेश रावत, बजरंगी खरवार इत्यादि लोग मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट - आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: