वाराणसीः महापौर अशोक कुमार तिवारी एवम् नगर आयुक्त, अक्षत वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से छठ पूजा त्योहार को लेकर वाराणसी शहर के रविदास घाट से राजघाट तक निरीक्षण किया गया एवम् निरीक्षण के दौरान निम्न निर्देश दिए गए.
1. रविदास घाट के पास कच्चे घाट को समथल कराने एवं बैरिकेडिंग कराए जाने के निर्देश दिए गए।
2. रविदास घाट से लेकर राजघाट तक सभी लाइटों को चेक कराकर क्रियाशील कराए जाने एवं श्रद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए आवश्यकता अनुसार घाटों के किनारे अतिरिक्त लाइट लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
3. घाटों के किनारे बने चेंजिंग रूम की उत्कृष्ट साफ - सफाई बनाए रखे जाने एवम् श्रद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए आवश्यकता अनुसार अस्थाई रूप से श्रद्धालुओं हेतु चेंजिंग रूम बनाए जाने के निर्देश दिए गए।
4. घाटों के किनारे बने शौचालय हेतु श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इस हेतु साइनेज बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
5. नगरीय क्षेत्र के सभी घाटों के किनारे उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था बनाए रखे जाने के निर्देश दिए गए । जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार से असुविधा का सामना ना हो, इससे वाराणसी शहर के घाटों की सुन्दरता बनेगी एवम् वाराणसी शहर की एक अच्छी छवि लोगों को देखने को मिलेगी।
निरीक्षण के दौरान श्री दुष्यंत कुमार मौर्य, अपर नगर आयुक्त, श्री राजीव राय, अपर नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी ड0 एन0पी0 सिंह, सहायक अभियंता, नगर निगम, अवर अभियंता (मार्ग प्रकाश) एवम् अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।