![Shaurya News India](backend/newsphotos/1720504244-1000204468.jpg)
रामनगर (वाराणसी) रहस्यमय ढंग से लापता लापता कुल्फी विक्रेता रवि का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है
मूल रूप से कानपुर का रहने वाला 32 वर्षीय रवि टेंगरा मोड़ पर अपने साथियों के साथ किराए के मकान में रहता था
और कुल्फी का ठेला लगाता था लापता युवक के भाई राजू के अनुसार पिछले 16 जून को रवि घर से बिना बताए अचानक गायब हो गया
काफी खोजने के बाद जब नहीं मिला तो रामनगर थाने में लिखित तहरीर दिया लेकिन अब तक उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया है