पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह शुक्रवार को मृत युवक मंदीप सोनकर के घर जंगलपुर (कठिराव) पहुच परिजनों को ढांढस बंधाया और आरोपितों के गिरफ्तारी के साथ हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
मृतक के पिता राजा सोनकर ने विधायक को बताया कि एक फरवरी को बाइक से धक्का लगने के बाद उसे बुरी तरह मारापीटा गया। जिसका बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान 15 फरवरी को मौत हो गई। पुलिस मुकदमा तो दर्ज की लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नही हो पाई। जिसपर विधायक ने एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार से तत्काल आरोपितों के गिरफ्तारी के निर्देश दिए। वही पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वासन देने के साथ एसडीएम पिण्डरा प्रतिभा मिश्रा को तात्कालिक लाभ देने के निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।