रामनगर कवि टोला में रोड पर देसी शराब की दुकान खोली जा रही थी जिसका स्थानीय महिलाओं ने काफी विरोध किया, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने हस्तक्षेप कर वहां पर शराब की दुकान खुलने से रुकवा दिया।
जब कवि टोला की महिलाओं को पता चला कि विधायक रामनगर भ्रमण पर आए हैं ,तब महिलाएं विधायक से मिलने शास्त्री चौक पहुंची और फूल मालाओं से विधायक को लाद दिया।
एक भावुक माँ जब रोने लगी और कहा कि आपकी वजह से आज मोहल्ले की महिलाओं, बेटियों की सुरक्षा हो सकी ,तो विधायक ने उस मां के आंसू पोंछे और कहा कि जब तक आपका यह बेटा जिंदा है आप लोगों पर आंच नहीं आयेगी।