घटना आलमगंज थाना क्षेत्र की है. 50 साल के अजय शाह अपने डेयरी बूथ पर थे, आरोप है कि रात में दो लोग आए उनसे पहले कहासुनी हुई,
इसके बाद अजय शाह को गोली मार दी गई. अभी तक ये खुलासा नहीं हुआ है कि हत्या के आरोपी कौन हैं और हत्या की वजह क्या है.
सीसीटीवी के जरिए पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है.
घटना की सूचना मिलने के बाद पटना सिटी ASP मौके पर पहुंचे. पुलिस घटना से जुड़े हर बिंदु पर छानबीन कर रही है.