![Shaurya News India](backend/newsphotos/1719645573-whatsapp_image_2024-06-29_at_12.02.58_pm.jpg)
रोहतास के सासाराम में अपराधियों ने वाहन जांच कर रहे पुलिस जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक जवान गोली लगने से घायल हो गया !
बताया जा रहा है कि दरिगांव थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात वाहन जांच के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया,
घायल सिपाही सिंधी कुमार को इलाज के लिए सासाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया, घायल जवान समस्तीपुर का रहने वाला है। रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया है कि पुलिसकर्मियों द्वारा ललकारने पर बाइक पर सवार अपराधी ने फायरिंग किया है।
वही सिपाही की कलाई में गोली लगी है, डॉक्टर ने बताया है कि गोली को जवान की कलाई से नहीं निकल सकी है। जिस कारण जवान को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है !