मिर्जापुर: पुलिस चौकी में तैनात पुलिस वालों से नहीं डरते चोर
पुलिस चौकी के बगल में तीमारदार की खड़ी साइकिल हुई चोरी
पीड़ित तीमारदार ने चौकी में की शिकायत
एप्लीकेशन लेने के बाद पुलिस तीमारदार को घर जाने को कहा
देहात कोतवाली के नौहा गांव के रहने वाला है पीड़ित
पैदल घर जाने को पीड़ित तीमारदार हुआ मजबूर
स्टैंड होने के बावजूद भी हर दिन हो रही साइकिल और बाइक चोरी
अस्पताल के एसआईसी ने किया हाथ खड़ा, कहा नगर पालिका से स्टैंड का ठीका
शहर कोतवाली इलाके के जिला अस्पताल के चौकी के पास की घटना
