बाराबंकीः जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के बसारा गांव के सनकी पति अनिल ने पत्नी की बेरहम तरीके से हत्या कर दी।पति के पीछे पत्नी का एक युवक से अवैध संबंध था. इसी बात से गुस्साए पति ने खौफनाक कदम उठा लिया।अवैध संबंध के चलते पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। कल मोबाइल पर आये लव मेसेज के बाद झगड़े के दौरान गुस्साए पति ने घर में रखें बांके से पत्नी का सिर धड़ से काटकर अलग कर दिया. पत्नी का कटा सिर लेकर सनकी पति सड़क पर निकल पड़ा,इस खौफनाक मंजर को देखकर लोगों की रूह कांप गई।
बसारा गांव के अनिल नाम के युवक की 8 साल पहले शादी हुई थी. शादी के कुछ समय बाद से ही उसकी पत्नी का एक युवक के साथ अवैध संबंध हो गया।इसके चलते अक्सर पति-पत्नी के बीच में लड़ाई झगड़ा होता रहता था।इसी अवैध संबंध को लेकर शुक्रवार को अनिल और उसकी पत्नी के बीच में कहासुनी होने लगी। पति-पत्नी के बीच लड़ाई का मामला इतना बढ़ गया की गुस्साए पति ने घर में रखें बांके से उसका सिर काट दिया। कुछ लोग लव लेटर मिलने की बात भी कह रहे हैं.. इससे भी ज्यादा बात बिगड़ी।