![Shaurya News India](backend/newsphotos/1719562461-whatsapp_image_2024-06-28_at_8.22.31_am.jpg)
डीडीयू नगर।नवागत पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने पदभार ग्रहण करने के बाद गुरुवार को भारी फोर्स के साथ पैदल नगर भ्रमण किया।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने चकिया चंदौली तिराहा , डीडीयू रेलवे स्टेशन , वीआईपी गेट से लेकर सब्जी मंडी तक पैदल नगर भ्रमण किया।
इस दौरान आते जाते लोगों से बात चीत कर सुरक्षा व्यवस्था का जायदाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद को अपराध मुक्त करना और जनसमस्याओं का समय से निस्तारण कराना ही उनकी प्राथमिकता होगी। नगर की जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए रोडवेज बस स्टैंड पर छोटे वाहन स्टैंड बनाने के लिए चर्चा किया।
गौरतलब हो कि रोडवेज बस स्टैंड रेलवे के जमीन पर था। रेलवे का लीज खत्म हो जाने पर खाली पड़ा है। पुलिस अधीक्षक ने इस बाबत रेल के अधिकारियों से भी बात चित करने के लिए कहा।
वाहन स्टैंड हो जाने से नगर की समस्याओं से काफी हद तक निजात मिल सकेगा।इस दौरान एडीशनल एसपी,सीओ अनिरुद्ध सिंह, मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह अलीनगर इंस्पेक्टर, रेलवे चौकी इंचार्ज हेमंत कुमार, कस्बा चौकी प्रभारी हरिकेश आदि काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।
रिपोर्ट चंचल सिंह