भारत इंटरफेस फॉर मनी यानी भीम ऐप का अप्रैल में अपना अपग्रेड संस्करण उतारने जा रहा है। भीम 3.0 के साथ आपको पांच नई सुविधाओं का फायदा मिलेगा। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के पूर्ण नियंत्रण वाली एनपीसीआई भीम सर्विसेस ने मगंलवार को भीम यूपीआई का नया अपग्रेड लॉन्च किया है।
भीम 3.0 देश की 15 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध होगा। गौरतलब है कि भीम ऐप 22.6 करोड़ ऐन्ड्रॉयड फोन और 88 लाख आईओएस प्लेटफॉर्म पर काम कर रहा है। देश में इस समय यूपीआई इस्तेमाल करने वालों की संख्या लगभग 30-40 करोड़ है।
भीम ऐप के तीसरे संस्करण में भुगतान का प्रबंधन करने के लिए फैमिली मोड, कमजोर इंटरनेट वाले इलाकों में भी काम करने की क्षमता और अधिक सहज यूजर इंटरफेस जैसी खूबियां हैं। यह ऐप्लिकेशन उपयोगकर्ताओं को एक नया अनुभव देगा। यही नहीं, भीम 3.0 के साथ आप डैशबोर्ड पर जाकर अपने मासिक खर्च की भी निगरानी कर सकते हैं, जिससे ये पता लगाने में काफी आसानी होगी कि आप कहां, कितना खर्च कर रहे हैं। यह ऐप आपके द्वारा किए गए सभी खर्चों को अलग-अलग श्रेणी में बांट देगा। भीम 3.0 के साथ ही व्यापारियों के लिए भीम वेगा लॉन्च किया गया है।
परिवार के सदस्यों को भी जोड़ सकेंगे
भीम 3.0 के साथ उपयोगकर्ता अपने यूपीआई खाते में परिवार के सदस्यों को भी जोड़ सकेंगे और सभी लोगों के खर्च पर भी निगरानी रख सकेंगे। इसके अलावा, परिवार के सभी सदस्यों को कोई खास भुगतान की जिम्मेदारी भी सौंप सकेंगे। भीम के नए अपग्रेड के साथ आप पूरे परिवार के यूपीआई लेनदेन पर नजर रख सकते हैं।

