Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः गोपीगंज नगर के कोहरान महाल वार्ड संख्या 18 में नव निर्मित नाली व इंटरलाकिंग सड़क का नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रह्लाद दास गुप्त ने लोकार्पण किया. वार्ड में आयोजित समारोह में श्री गुप्त ने फीता काटकर व शिलापट्ट का अनावरण किया. नगर पालिका परिषद द्वारा पन्द्रहवाँ वित्त से दो लाख की लागत से नाली व इंटरलाकिंग का कार्य कराया गया.

वार्ड में मंगलवार को आयोजित समारोह में शामिल सभासद व स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ने नव निर्मित नाली व इंटरलाकिंग सड़क जनता को समर्पित किया. श्री गुप्त ने कहा कि नगर को कीचड़ व जलजमाव मुक्त कर स्वच्छ नगर बनाने का प्रयास लगातार जारी है,आप सब का सहयोग इसी तरह मिलता रहा तो गोपीगंज आदर्श नगर बनेगा. लोकार्पण के पूर्व समारोह में पहुचने पर नपा अध्यक्ष का ढो़लताशा के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया गया.

इस मौके पर ज्ञानेश्वर अग्रवाल,बालमुकुंद कसेरा, कृष्णानंद पांडेय, विश्वनाथ प्रजापति,गया प्रजापति,राजकुमार प्रजापति,रामूसेठ,विराट जॉयसवाल व अन्य लोग मौजूद रहे.

रिपोर्ट- जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: