कुछ समय पहले यहाँ एक व्यक्ति की हत्या हो गई थी, उस व्यक्ति के बेटे ने अपने पिता की हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई,
उस व्यक्ति के नाम 50 लाख रुपए का जीवन बीमा था, यह 50 लाख रूपए की रकम 3 महीने बाद बेटे को मिल गई, मगर
अब खुलासा हुआ है कि
उस व्यक्ति की हत्या करने वाला और कोई नहीं बल्कि उसका अपना बेटा ही था, उस बेटे ने अपने पिता को इसलिए मार दिया क्योंकि
उसके मरने के बाद जीवन बीमा की 50 लाख रुपए की रकम उसे मिल जाएगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही।
@+91 94517 35566 अब इंसान बीमा भी न कराए।