Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः बैराठ रामगढ़ स्थित गौरी शंकर महादेव के मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का समापन रविवार को साधु समागम व पंगत सेवा के साथ संपन्न हुयी। जिसमें गाँव व क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़ कर सहयोग किया।


      कथा के अंतिम दिन कथा वाचक प्रभात जी महराज ने राम राज्याभिषेक की कथा का श्रवण कराते हुए श्रोताओं को रामराज्य की विशेषताएं बतायी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जीवन के कष्टों से छूटकारा पाने की सबसे बड़ी दवा भगवान की कथा और संत समागम है। कथा आयोजक फलहारी बाबा ने आये हुए साधुओं को भोजन कराकर यथोचित वस्त्र और दक्षिणा देकर सम्मानित किया साथ ही कथा वाचक और उनके सहयोगियों को वस्त्र आदि देकर सम्मानित कर विदाई किया और आभार व्यक्त किया।


         इस दौरान मुख्य रुप से फलाहारी बाबा, सारनाथ यादव कृष्णनाथ फौजी, रवि नेता, धनंजय, श्याम कुंवर गिरी, सविंदर, बिपिन राय, अभय कुमार प्रदीप आदि श्रद्धालु ग्रामीण व क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: