Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। चेतगंज पुलिस ने बुधवार को एक महिला पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार और धमकी के आरोप में लालजी तिवारी (26 वर्ष) को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय गेट के पास तिराहे से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया ।


मामले के विवेचक अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि, गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम लालजी तिवारी पुत्र काशीनाथ तिवारी है। वह बिहार के कैमूर जिले के सबार थानांतर्गत लिली गाँव का रहने वाला है।

लालजी तिवारी को मु0अ0सं0 138/2024 के तहत धारा 74/75/76/78/79 व 351(3) BNS के मामले में अभियुक्त बनाया गया था।


पुलिस ने आगे बताया कि, 20 सितंबर 2024 को सिगरा थानांतर्गत रहने वाली एक महिला पत्रकार ने चेतगंज थाना में प्रार्थना पत्र दिया था। इसी आधार पर मु0अ0सं0 138/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस को सूचना मिली कि अभियुक्त लालजी तिवारी इस समय संपूर्णानंद संस्कृत विश्व विद्यालय के समीप मौजूद है, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया।


पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त लालजी तिवारी ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है और उसने कहा है कि वह अपनी सफाई अदालत में वकील के जरिये देगा।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक अभिषेक कुमार त्रिपाठी, महिला उप निरीक्षक आदर्शिका, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार और कांस्टेबल अमरजीत कुमार शामिल रहे।

 

रिपोर्ट समीर

इस खबर को शेयर करें: