Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

गुरुग्राम में बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की हत्या की साजिश नाकाम हो गई। STF और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में वजीरपुर इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद पांच शार्प शूटर गिरफ्तार किए गए। चार बदमाशों के पैरों में गोली लगी है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये सभी बदमाश विदेश में बैठे गैंगस्टर दीपक नांदल और रोहित सिरधानिया के लिए काम कर रहे थे।


एसटीएफ गुरुग्राम के डीएसपी प्रितपाल सिंह ने टेलीफोनिक बातचीत में बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी बदमाश विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित सिरधानिया और दीपक नांदल के शार्प शूटर हैं।

 

उनकी पहचान झज्जर निवासी विनोद पहलवान, सोनीपत निवासी पदम उर्फ राजा, शुभम उर्फ काला, गौतम उर्फ गोगी और आशीष उर्फ आशु के रूप में हुई है। इनमें से चार बदमाशों को गोली लगी है, जिन्हें गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

 

इस खबर को शेयर करें: