Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

वाराणसीः जब भी पीने और स्वच्छता के लिए पीने योग्य और ताजे पानी की पहुंच में कमी होती है, तो स्थिति का मतलब है कि पानी दुर्लभ है। पानी की कमी में योगदान देने वाले कुछ कारक जलवायु परिवर्तन, पानी का अत्यधिक उपयोग और बढ़ता प्रदूषण हैं। ये बातें वाराणसी आटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष एहसन रऊफ खान मुन्ना ने एक सुझाव में कही। उन्होंने कहा कि सर्विस स्टेशनों पर जो प्रेशर वास होता है उसको रोका जाये। एक गाड़ी धोने लगभग 150 लीटर लगता है। उन्होंने कहा कि अब गाडिय़ों को धोने से बेहतर साफ़ करवाये। वह फोम वास से होता है, उसमें पानी की कोई बर्बादी नही होती है और गाड़ी बहुत अच्छे से साफ हो जाता है। ये कानपूर में लागू भी है। श्री मुन्ना ने कहा कि 1 अप्रैल से 31अक्टूबर तक ऐसे प्रेशर वास सर्विस को बंद कर देना चाहिए। इसको पूरे देश में लागू कर देना चाहिए इससे पानी बचेगा। 

यहां कुछ उपयोगी सुझाव दिए गए हैं जिनसे आप घर, बगीचे और कार्यस्थल पर काफी मात्रा में पानी बचा सकते हैं। अगर हममें से हर कोई इसका पालन करेगा तो भविष्य में ऐसी स्थिति कभी पैदा नहीं होगी.' क्या आप जल संरक्षण के लिए तैयार हैं?

 

पानी बचाने के टिप्स...
1. सुनिश्चित करें कि आपकी इमारत में वर्षा जल संचयन हो।
2. सुनिश्चित करें कि आपका ओवरहेड टैंक ओवरफ्लो न हो।
3. अपनी कार को ढकें ताकि आपको इसे रोजाना धोने की जरूरत न पड़े।
4. टपकना कम करने के लिए अपने एयर कंडीशनर को साफ और सर्विस करवाएं।

 

 

इस खबर को शेयर करें: