Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा।क्षेत्र के रानेपुर गांव से मंगलवार को सावन माह में कांवरियों का जत्था रवाना हुआ। बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए दर्जनो की संख्या में बोलबंम का उद्घोष करते हुए युवाओ की टोली निकली। इस दौरान कावरिया बडे बुजुर्गो का आशीर्वाद लेते हुए गांव के मंदिरों में पूजा करते हुए एक साथ निकले।ऐसे में गांव का पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।


रानेपुर गांव से दर्जनो युवा हर वर्ष सावन में देवघर जाते है।यह लोग पहले सुल्तानगंज पहुचते है।यहा से मा गंगा का जल भरकर 120 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते है।यह यात्रा लगभग दो दिन चलकर पूर्ण करते हुए तीसरे दिन बैद्यनाथ बाबा को जलाभिषेक करते हैं।

 

मंगलवार को रानेपुर गांव से दर्जनो युवा केशरिया वस्त्र धारण कर बाबा धाम के लिए निकल पड़े।इस दौरान बैड बाजे के साथ ग्रामीणो ने गांव के बाहर तक छोड़ा।इस दौरान लोग बोल बम,हर हर महादेव सहित अन्य भक्तिमय उद्घोष करते हुए रवाना हुए।

 

बाबा धाम जाने वालों में अमित सिंह,मक्खन सिंह,डीके सिंह,पप्पू सिंह,बिट्टू सिंह,लल्ला सिंह,लव सिंह,सिंटू सिंह,दुर्गेश सिंह,प्रमोद चौबे,अंजनी चौबें,निखिल चौबे,तपन सिंह,आकाश चौबे,रिषभ सिंह,प्रिंस सिंह,छोटू सिंह,बल्लू सिंह,विनय सिंह,उमेश गोंड़,संदीप खरवार,गोपाल राय,गोपाल शर्मा रहे।

 

रिपोर्ट  अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: