Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली सकलडीहा।भारत माला परियोजना के तहत रेवसा बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे रेवसा गांव में धरना के 25वें दिन ग्रामीण तमाम सारे सवालों को लेकर संघर्ष में है ।जब तक यह मांगे पूरी नहीं होगी,धरना समाप्त नहीं किया जाएगा ।उक्त बातें उप जिलाधिकारी द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन समाप्त करने के लिए दबाव बनाए जाने के बाद सभा को संबोधित करते हुए आंदोलनकारी नेताओं ने कही।
  रेवसा बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे आंदोलन में वक्ताओं ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी यह आंदोलन जारी रहेगा। क्योंकि रेवसा के नागरिकों की यह लड़ाई जीवन को आगे बढ़ाने की लड़ाई है और प्रशासन को सभी मांगों का समाधान करना होगा।
रेवसा बस्ती बचाव संघर्ष समिति के अध्यक्ष अभिषेक ने कहा कि यह लड़ाई भगत सिंह बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को आदर्श मानने वाले लोगों  के निर्देशन में लड़ी जा रही है हमें इस लड़ाई को आगे बढ़ाना है ।जब तक कि हमारे मांगे पूरी नहीं हो जाती। इस मौके पर अमित यादव, अविनाश लखन ,शोभनाथ , योगेंद्र प्रसाद, रुपनाथ, सुरेंद्र प्रसाद,उपेंद्र कुमार, लालू , गोलू, राजकुमार,अवतार, डॉ विजय बहादुर , मीना देवी, रुक्मणि देवी, उषा देवी आदि ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद रहे।

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: