
वाराणसीः ठेकेदार द्वारा लापरवाही व मनमानी लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर जाने वाले मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं इस मार्ग को नगर निगम विभाग द्वारा पास किया जा चुका है इसका टेंडर भी हो चुका है लेकिन ठेकेदार द्वारा इसे बनाने के कार्य को करने में लापरवाही की जा रही है.
जिसके कारण मरीजो को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है छोटी-छोटी गाड़ियां गड्ढों में उलट जा रही है तथा आसपास की जनता को भी आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है इस माह के अंत में विश्व प्रसिद्ध रामलीला शुरू होने वाली है इसी रास्ते से लीला प्रेमी एवं महाराजा काशी नरेश भी आते जाते हैं इसकी सूचना जोनल अधिकारी को पत्र द्वारा दी जा चुकी है तथा समाचार पत्र में भी निकाला जा चुका है लेकिन नगर निगम प्रशासन व ठेकेदार द्वारा अभी तक मार्ग को बनाने का कार्य नहीं किया जा रहा है अगर जल्द से जल्द मार्ग बनाने का कार्य शुरू नहीं किया गया तो जनता आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी.