Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

लखनऊः यूपी के अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के शुभारंभ की तैयारियां जोरों पर चल रही है। 22 जनवरी को मंदिर में रामलला और अन्य देवी देवताओं के प्राण प्रतिष्ठा- किया जाना है। वही भगवान राम के भव्य मंदिर के प्रथम तल का काम लगभग पूरा हो गया है। मंदिर का गर्भगृह भी बनकर लगभग तैयार कर लिया गया है।

शनिवार को मंदिर के गर्भगृह की तस्वीरें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

उन्होंने एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि प्रभु श्री रामलला का गर्भ गृह स्थान बनकर लगभग तैयार है। हाल ही में लाइटिंग फिटिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। आपके साथ कुछ छायाचित्र साझा कर रहा हूं।

रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी

इस खबर को शेयर करें: