वाराणसीः सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी 2023 के अंतर्गत डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में जोन स्तरीय प्रतियोगिता के अंतर्गत आदमपुर जोन का आयोजन के द्वितीय दिवस गुरूवार को आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में नगर निगम के उपसभापति सुरेश चौरसिया जी एवं विशिष्ट अतिथि महानगर अध्यक्ष किसान मोर्चा योगेश सिंह पिंकू जी ने औपचारिक उद्घाटन द्वीप प्रज्वलित करके किया.
इस अवसर पर किसान मोर्चा महानगर महामंत्री विवेक पांडेय जी अमित सिंह चिंटू जी मंडल अध्यक्ष संदीप चौरसिया जी महामंत्री अभय यादव जी पार्षद विवेक चंद्र जायसवाल जी शिवाजी यादव सौरभ यादव विशाल जयसवाल जी किसान मोर्चा वाराणसी महानगर से गोपाल सिंह जी मनोज सिंह विवेक पाण्डेय राजू जी पवन यादव जी अमन केसरी जी उदय श्रीवास्तव जी जी पवन यादव जी कृष्णा नंद मौर्या सत्येंद्र शर्मा प्रिंस गुप्ता जी राहुल मिश्र भूदेव जी एवं भाजपा के कार्यकर्ता एवं किसान मोर्चा के सभी साथी उपस्थित रहे.